Mahant Ashish Giri Death: सीबीआई जांच के दायरे में आ सकता है एक और महंत की संदिग्ध मौत का मामला, जानकारी जुटा रही है जांच एजेंसी
ABP News
Ashish Giri Death: महंत आशीष गिरि (Ashish Giri) की संदिग्ध मौत को लेकर जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने अब जानकारियां जुटानी शुरू कर दी हैं. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की थी.
Prayagraj Mahant Ashish Giri Death Case: अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत (Mahant Narednra Giri Death) के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि 22 महीने पहले निरंजनी अखाड़े (Niranjani Akahda) के तत्कालीन सचिव आशीष गिरि (Ashish Giri) की संदिग्ध मौत (Death) का मामला भी अब सीबीआई (CBI) जांच के दायरे में आ सकता है. सूत्रों के मुताबिक महंत आशीष गिरि की संदिग्ध मौत को लेकर जांच एजेंसी सीबीआई ने अब जानकारियां जुटानी भी शुरू कर दी हैं. दरअसल, सीबीआई की कस्टडी में पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी आनंद गिरि (Anand Giri) ने ही जांच एजेंसी को महंत आशीष गिरि की संदिग्ध मौत की जानकारी दी थी. आनंद गिरि ने सीबीआई अफसरों को आशीष गिरी की कथित खुदकुशी को हत्या (Murder) बताते हुए इस मामले को भी अपनी जांच के दायरे में लाने की अपील की है.
एफआईआर तक दर्ज नहीं हुईइसके साथ ही आनंद गिरि के वकील भी इस मामले को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी में हैं. वकीलों ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर भी दी है. इस मामले में रसूखदार लोगों के दबाव के चलते प्रयागराज पुलिस ने अभी तक कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं की है. आनंद गिरि के वकील अब इस मामले में खुद ही एफआईआर दर्ज कराने की कवायद में हैं. गौरतलब है कि, निरंजनी अखाड़े के तत्कालीन सचिव व महंत आशीष गिरि 17 नवंबर साल 2019 को अखाड़े के अपने कमरे में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए थे. शव के पास ही उनका लाइसेंसी रिवॉल्वर और 2 खोखे भी पड़े हुए थे. उस वक्त ये आशंका जताई गई थी कि महंत आशीष गिरि ने रिवॉल्वर से अपनी कनपटी में गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी.