Mahalaxmi Vrat 2021: धन संबंधी उपायों के लिए 29 सितंबर तक का समय है खास, महालक्ष्मी के इन उपायों से दूर होगी आर्थिक तंगी
ABP News
Mahalaxmi Vrat: महालक्ष्मी व्रत 16 दिन चलते हैं. 16 दिनों तक लगातार महालक्ष्मी व्रत रखें जातें हैं. पूरे विधि-विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना की जाती है.
Mahalaxmi Vrat Upaye: राधाअष्टमी (radhashtami) के दिन से ही महालक्ष्मी व्रत (mahalaxmi vrat) की शुरुआत हो जाती है. ये महालक्ष्मी व्रत 16 दिन चलते हैं. 16 दिनों तक लगातार महालक्ष्मी व्रत रखें जातें हैं. पूरे विधि-विधान के साथ उनकी पूजा-अर्चना की जाती है. लेकिन अगर आप 16 दिन के व्रत के साथ-साथ ये उपाय भी अपनाते हैं तो लक्ष्मी मां की कृपा पा सकते हैं. हाथी पर विराजमान लक्ष्मी मां इन दिनों में पूजा-पाठ आदि करने से जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि ये दिन धन संबंधी उपायों के लिए उत्तम होते हैं. कहते हैं कि इन दिनों में अगर ये उपाय किए जाएं, तो मां प्रसन्न होती है और उपाय करने वाले की हर मनोकामना पूर्ण होती है और सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. आइए डालते हैं एक नजर इन उपायों पर-
महालक्ष्मी व्रत उपाय (laxmi ji vrat upaye)