Mahalaxmi Vrat 2021: आज से शुरू हैं 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत, शुभ मुहूर्त में करेंगे लक्ष्मी जी की पूजा तो बनी रहेगी कृपा
ABP News
Mahalaxmi Vrat Puja Vidhi: 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत (16 days mahalaxmi vrat) की शुरुआत आज यानि 14 सितंबर अष्टमी तिथि (starting from ashtami tithi) से शुरू हो चुकी है.
Mahalaxmi Shubh Muhurat 2021: 16 दिवसीय महालक्ष्मी व्रत (16 days mahalaxmi vrat) की शुरुआत आज यानि 14 सितंबर अष्टमी तिथि (starting from ashtami tithi) से शुरू हो चुकी है. धन की देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने का ये बड़ा मौका होता है, जब आप 16 दिन लगातार व्रत रखकर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं और उनका आर्शीवाद पा सकते हैं. बता दें कि महालक्ष्मी व्रत गणेश चतुर्थी (ganesh chaturthi) के चार दिन बाद और राधाष्टमी (radhashtami) के दिन से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है. इस कारण इस व्रत का आरंभ बहुत ही शुभ हो जाता है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से ये व्रत रखे जाते हैं. व्रत का समापन अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन होता है. कहते हैं इस व्रत को करने से लोगों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. महालक्ष्मी व्रत महत्व (importance of mahalaxmi vrat)महालक्ष्मी व्रत रखने पर घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता आती है. ये दिन 16 दिन तक चलते हैं और इसे लगभग सभी विवाहित महिलाएं ही रखती हैं. कहते हैं कि अगर कोई सारे व्रत नहीं रख पाता तो वे शुरू के 3 व्रत या आखिरी के 3 व्रत भी रख सकती हैं. इतना ही नहीं, पहले दिन व्रत रखकर बाकी के दिन महालक्ष्मी जी की पूजा भी की जा सकती है. कहते हैं महालक्ष्मी व्रत को धर्म-पुराणों में बहुत अहम बताया गया है.More Related News