Maha Shivratri 2022: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए नोट कर लें बातें, शिवलिंग पर भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें
ABP News
Maha Shivrtari 2022: हिंदू धर्म में भोलेशंकर की व्रत, पूजा-पाठ का विशेष महत्व है. वैसे तो हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान शिव को समर्पित मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है.
Maha Shivrtari 2022: हिंदू धर्म में भोलेशंकर की व्रत, पूजा-पाठ (Bholeshankar Vrat 2022) का विशेष महत्व है. वैसे तो हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. लेकिन फाल्गुल मास (Falgun Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का व्रत (Maha Shivratri Vrat 2022 ) रखा जाता है. इस दिन विशेष रूप से माता पार्वती (Mata Parvati) और भगवान शिव की पूजा (Lord Shiv Puja) का विधान है. मान्यता है कि इस दिन रुद्राभिषेक करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
भगवान को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. अगर कुछ बातों को याद रखा जाए, तो भी व्रत और पूजा का पूर्ण फल मिलता है. महाशिवरात्रि के दिन भी कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इस दिन शिवलिंग (Shivling) पर भूलकर भी इन चीजों को अर्पित न करें. अगर आप गलती से भी ऐसा करते हैं तो इससे भोलनाथ अप्रसन्न हो जाते हैं. आइए जानते हैं शिवलिंग पर किन चीजों को अर्पित करने से बचना चाहिए.