
Maha Lakshmi Vrat 2021 : भाद्रपद माह की अष्टमी को है महालक्ष्मी व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और कथा
NDTV India
ये व्रत भाद्रपद की शुक्ल अष्टमी से शुरू होता है और फिर पूरे सोलह दिन चलता है. व्रत रखने वाले पूरे विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं. धन, धान्य और समृद्धि की मनोकामना के साथ इस व्रत को रखा जाता है.
भाद्रपद माह के शुरू होते ही व्रत और त्योहारों की भी झड़ी लग चुकी है. एक के बाद एक तकरीबन हर दिन कोई व्रत या पर्व है. यही वो माह है जब सोलह दिन चलने वाला महालक्ष्मी व्रत भी किया जाता है. ये व्रत भाद्रपद की शुक्ल अष्टमी से शुरू होता है और फिर पूरे सोलह दिन चलता है. व्रत रखने वाले पूरे विधि विधान से मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते हैं. धन, धान्य और समृद्धि की मनोकामना के साथ इस व्रत को रखा जाता है. आमतौर पर घर की महिलाएं ही इस व्रत को रखती हैं और परिवार की सुख समृद्धि की कामना करती हैं. 16 दिन लंबे इस व्रत में अन्न नहीं खाया जाता.More Related News