Magh Purnima 2022: 16 फरवरी को माघी पूर्णिमा, इस दिन भूल से भी कर दिए अगर ये काम, तो रुष्ठ हो कर चली जाएंगी मां लक्ष्मी
ABP News
Maghi Purnima 2022: शास्त्रों में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. हर माह में आने वाली पूर्णिमा का अपना अलग महत्व होता है. लेकिन कुछ पूर्णिमा खास होती हैं.
Maghi Purnima 2022: शास्त्रों में पूर्णिमा (Purnima 2022) तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. हर माह में आने वाली पूर्णिमा का अपना अलग महत्व होता है. लेकिन कुछ पूर्णिमा खास होती हैं. इनमें से एक माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima 2022) . माघ माह (Magh Month) में आने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस बार माघ पूर्णिमा 16 फरवरी, बुधवार के दिन पड़ रही है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद दान आदि करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
माघ पूर्णिमा के दिन व्रत, जप, हवन और पूजा आदि करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. पंचाग के अनुसार इस बार माघ पूर्णिमा पर विशेष संयोग बन रहा है. इस बार आश्लेषा नक्षत्र और कर्क की युति हो रही है. इस विशेष संयोग के दिन क्या करें और क्या नहीं आइए जानें.