![Magadh University scam: मगध यूनिवर्सिटी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्रार समेत चार गिरफ्तार, पूछताछ जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/4a4ff3d5ea40cba7ec0c089566ca71a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Magadh University scam: मगध यूनिवर्सिटी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, रजिस्ट्रार समेत चार गिरफ्तार, पूछताछ जारी
ABP News
निगरानी की टीम लाइब्रेरियन प्रो. विनोद कुमार, प्राक्टर जयनंदन प्रसाद सिंह, रजिस्ट्रार पुष्पेंद्र प्रसाद वर्मा और असिस्टेंट सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
पटना: बिहार के गया जिला के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में हुए घोटाले (Magadh University scam) के मामले में विशेष निगरानी इकाई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. निगरानी द्वारा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, प्राक्टर समेत चार को गिरफ्तार किया गया है. निगरानी की टीम लाइब्रेरियन प्रो. विनोद कुमार, प्राक्टर जयनंदन प्रसाद सिंह, रजिस्ट्रार पुष्पेंद्र प्रसाद वर्मा और असिस्टेंट सुबोध कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किए गए सभी कर्मियों पर बड़े स्तर पर पैसों की हेरफेर करने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद सभी को पटना लाया गया है, जहां सभी से पूछताछ की जा रही है.
कुलपति के ठिकानों पर छापेमारी