Madhya Pradesh VVIP Tree: भारत का VIP पेड़, 24 घंटे पुलिस करती है सुरक्षा, मेडिकल चेकअप होता है, पत्ता टूटने पर प्रशासन में मच जाती है हलचल
ABP News
बकायदा 15 दिनों में एक बार सरकार जांच करवाती है. जरूरी खाद और पानी की व्यवस्था भी की जाती है. सरकार की भी कोशिश रहती है कि पेड़ का एक पत्ता भी टूटने नहीं पाए. इसलिए 24 घंटे सुरक्षा की जाती है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और विदिशा के बीच रायसेन जिले के सलामतपुर की पहाड़ी पर लगा है देश का सबसे वीवीआईपी पेड़. इस पेड़ की सुरक्षा में 4 सुरक्षाकर्मी स्थाई रूप से 24*7 सुरक्षा करते है.
21 सितंबर 2012 को श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने यहां प्रस्तावित बौध्द विश्वविद्यालय के भूमि पूजन समारोह में यह वोधि वृक्ष लगाया था. इसका पत्ता भी टूटकर गिरता है तो इसकी रिपोर्ट भोपाल में उच्च स्तर तक जाती है.
More Related News