![Madhya Pradesh Bypolls: उपचुनाव में अब इस वजह से चर्चा में हैं कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/12/7ecd3ebba19961963286123599f039f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Madhya Pradesh Bypolls: उपचुनाव में अब इस वजह से चर्चा में हैं कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, जानें
ABP News
Madhya Pradesh Bypolls: मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस और बीजेपी का चुनाव प्रचार जोरों पर है. इस बीच दिग्विजय सिंह चर्चा का विषय बन गए हैं, लेकिन क्यों?
Madhya Pradesh Bypolls: मध्य प्रदेश में हो रहे तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा के उपचुनाव का प्रचार का रंग गहरा रहा है, लेकिन कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की गैरहाजरी चचार्ओं का विषय बनी हुई है. सवाल यही पूछा जा रहा है क्या दिग्विजय सिंह खुद प्रचार करने नहीं जा रहे अथवा यह पार्टी की रणनीति का हिस्सा है? राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्रों जोबट पृथ्वीपुर और रैगांव के साथ ही खंडवा संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है. यह चारों उपचुनाव निर्वाचित प्रतिनिधियों के निधन के कारण हो रहा है. इन चुनावों को जीतने के लिए दोनों ही दल पूरा जोर लगाए हुए हैं और प्रचार में ताकत भी झोंक चुके हैं.
बीजेपी में चुनाव प्रचार की कमान पूरी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा संभाले हुए हैं. इन दोनों नेताओं की हर रोज औसतन आधा दर्जन से ज्यादा सभाएं या कार्यक्रम हो रहे हैं, तो वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ही सक्रिय नजर आ रहे हैं. खंडवा संसदीय क्षेत्र में प्रचार की कमान पूर्व प्रदेषाध्यक्ष अरुण यादव संभाले हुए है. प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की गैर हाजिरी चर्चा का विषय बनी हुई हैं.