
Madhya Pradesh: हद है.. तकनीकी खराबी के बाद ट्रेन वैगन को मजदूरों ने लगाया धक्का, मेन लाइन से दूसरे ट्रेक तक पहुंचाया
NDTV India
मध्यप्रदेश में हरदा रेलवे स्टेशन से एक दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियों में मजदूर ट्रेन के वैगन को धक्का लगाते दिखाई दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश के हरदा रेलवे स्टेशन से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. एक टावर वैगन (एक स्व-चालित इकाई जो बिजली के इंजनों को बिजली देने वाले ओवर-हेड केबलों का निरीक्षण करने के लिए इस्तेमाल की जाती है) में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मजदूरों ऐसा काम करने पड़ा है.. जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती. लगभग तीन दर्जन लोगों को वैगन को धक्का देने के लिए मजबूर होना पड़ा. मजदूर कड़ी मशक्कत के बाद वैगन को मेन लाइन से दूसरे ट्रैक तक ले गए. गौर करने वाली बात यह है कि वैगन को धक्का लगाते वक्त मजदूरों ने पैर में कुछ नहीं पहन रखा था. नंगे पैर कई मजदूरी नुकीली बजरी पर वैगन को धक्का लगाने के लिए मजबूर हुए.More Related News