Madhya Pradesh: सीहोर के गांव छतरी में रहते हैं केक बनाने के महारथी, देश ही नहीं विदेश में भी है इनका जलवा
ABP News
छतरी गांव के युवाओं के हाथ का बना केक पूरे देश में पसंद किया जा रहा है. यहां के युवा दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, इंदौर और भोपाल सहित देश के कई राज्यों के बड़े शहरों में धूम मचा रहे हैं.
सीहोर जिले में एक छोटा सा गांव छतरी है. यहां की आबादी सिर्फ 1800 है मगर इस छोटे से गांव के युवाओं ने देश में धूम मचा रखी है. यह धूम स्वाद की है, जायके का है, जो विभिन्न तरह के केक के जरिए पूरे देश में मची है. दरअसल, इस गांव के युवाओं के हाथ का बना केक पूरे देश में पसंद किया जा रहा है. यहां के युवा दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, इंदौर और भोपाल सहित देश के कई राज्यों के बड़े शहरों की बेकरी में नौकरी करते हैं और शानदार केक बनाते हैं. गांव में 250 से अधिक युवा हैं, जिनके हाथों में केक बनाने और उसे सजाने का यह चकित कर देने वाला हुनर है.
विदेशों में भी बना रहे हैं केक