
Madhya Pradesh: शिवराज सरकार में प्रसूताओं को एंबुलेंस मुहैया नहीं, खाट पर तय करनी पड़ रही लंबी दूरी
NDTV India
मध्यप्रदेश में सरकारी सेवाओं का बुरा हाल है. गर्भवती महिलाओं के लिए एंबुलेंस सेवा तक मुहैया नहीं हो पा रही है. जर्जर सड़क पर गर्भवती महिलाओं को खाट पर लिटाकर अस्पताल तक ले जाना पड़ रहा है.
गांव-गांव तक सड़क, बिजली और शौचालय पहुंचाने का दावा करने वाली शिवराज सरकार में कई जिलों से प्रसूताओं को खाट पर ले जाने की तस्वीरें आम हैं. कहीं सड़क की वजह से जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंच पाती, तो कहीं जननी एक्सप्रेस ही नहीं है. महामारी के दौर में भी एंबुलेंस को लेकर ये तस्वीरें बदली नहीं हैं, जबकि सबसे ज्यादा बजट स्वास्थ्य विभाग पर ही खर्च हो रहा है.More Related News