Madhya Pradesh: बीजेपी को मात देने मोर्चा संभालेगी बाल कांग्रेस, पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन को मिली ज़िम्मेदारी
NDTV India
मध्यप्रदेश में उप चुनाव के साथ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) का फोकस 2023 के चुनावों पर भी है, लिहाजा कांग्रेस ने 2023 में पहली दफे वोट डालने वालों को साधने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. इन युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस अब अपने एक और प्रकोष्ठ यानी कि बाल कांग्रेस (Bal Congress) का गठन करने वाली है.
मध्यप्रदेश में उप चुनाव के साथ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) का फोकस 2023 के चुनावों पर भी है, लिहाजा कांग्रेस ने 2023 में पहली दफे वोट डालने वालों को साधने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. इन युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कांग्रेस अब अपने एक और प्रकोष्ठ यानी कि बाल कांग्रेस (Bal Congress) का गठन करने वाली है. वहीं बीजेपी का जोर दफ्तर बनाने से लेकर युवाओं को जोड़ने पर है. एनएसयूआई (NSUI) और यूथ कांग्रेस के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) अब बाल कांग्रेस का गठन कर रही है, जिसके लिये सदस्यता अभियान शुरू होने वाला है, कोशिश है पहली दफा वोट डालने वालों को पार्टी से जोड़ा जाए जिसमें 16 से 18 साल के युवाओं सदस्य बनाया जाएगा. उन्हें आजा़दी की दास्तां बताई जाएगी. कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के बारे पढ़ाया जाएगा. कांग्रेस की रीति नीति, विचारधारा से अवगत कराया जाएगा.More Related News