
Madhya Pradesh: इंदौर में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के दो नये मामले मिले
NDTV India
Delta Variant Cases:सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 1,53,021 मरीज मिले हैं. इनमें से 1,391 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (indore) जिले के दो और लोग कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोविड-19 की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया, ‘‘दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की जांच रिपोर्ट में इंदौर जिले के दो लोग कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. इन लोगों के नमूने अन्य संक्रमितों के नमूनों के साथ जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) के लिए जुलाई में एनसीडीसी भेजे गए थे.''More Related News