Madhya Pradesh: आलू के किसानों के लिये इंतजार का फल मीठा नहीं रहा
NDTV India
देश में नये कृषि कानून और कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग को लेकर खूब चर्चा है. बताया जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंस से किसान खूब खुशहाल होंगे, लेकिन जमीनी हकीकत कई बार उलट होती है.
देश में नये कृषि कानून और कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग को लेकर खूब चर्चा है. बताया जा रहा है कि कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंस से किसान खूब खुशहाल होंगे, लेकिन जमीनी हकीकत कई बार उलट होती है. जैसे उत्पादन अधिक और मांग कम होने से आलू की बेकदरी हो रही है. वो भी उस राज्य में जहां चिप्स के लिये आलू की डिमांड देश भर में सबसे ज्यादा होती है और उगने से पहले ही आलू का सौदा हो जाता है.
More Related News