Madhurima Tuli ने किया Vishal Aditya के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर खुलासा
ABP News
Madhurima Tuli Breakup: एक इंटरव्यू के दौरान तुली ने विशाल आदित्य के बारे में बात की और बताया कि बिग बॉस 13 का हिस्सा होने से उन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है.
Bigg Boss 13: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) और एक्टर विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) की मुलाकात टीवी शो चंद्रकांता के सेट पर हुई थी. इसी सेट पर दोनों को प्यार हो गया और जल्द ही दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था. केवल कुछ महीनों के बाद कुछ चीजें दोनों के अलग होने लगी और दोनों की ये जोड़ी टूट गई. उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में भी भाग लिया और ये पहली बार था जब उन्हें सेट पर बहस करते हुए कई बार देखा गया था. बाद में दोनों को बिग बॉस 13 में भाग लेते देखा गया. शो में भी दोनों के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली थी. एक इंटरव्यू के दौरान तुली ने विशाल आदित्य के बारे में बात की और बताया कि बिग बॉस 13 का हिस्सा होने से उन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है.
A post shared by Madhurima Tuli (@madhurimatuli)