
Madhuri Dixit Anniversary: माधुरी दीक्षित की शादी को हुए 22 साल, वीडियो शेयर कर पति श्रीराम संग मैजिकल सफर की दिखाई एक झलक
ABP News
Madhuri Dixit 22nd Anniversary: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज अपनी शादी की 22वीं सालगिरह को सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर श्रीराम नेने संग अपनी जर्नी को दिखाया है
Madhuri Dixit 22nd Wedding Anniversary: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने जब 17 अक्टूबर 1999 को डॉ श्रीराम (Dr. Shriram Nene) नेने से शादी रचाई थी तो उनके चाहने वालों का दिल टूट गया था. 90 की दशक में माधुरी दीक्षित का फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का चलता था. बड़े से बड़ा फिल्ममेकर एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में लेने के लिए बेकरार रहते हैं. माधुरी दीक्षित की एक स्माइल ही किसी को दीवाना बनाने के लिए काफी होती थी. माधुरी दीक्षित ना सिर्फ शानदार एक्टिंग करती हैं बल्कि वो एक बेहतरीन डांसर भी हैं. माधुरी के एक ठुमके को देखने के लिए थिएटर्स के बाहर लोगों की भीड़ लगा करती थी.
माधुरी दीक्षित भले ही अब बड़े परदे पर कम ही नजर आती हों, लेकिन उनकी फैन-फॉलोइंग काफी शानदार है. फिल्म इंडस्ट्री में माधुरी दीक्षित का नाम संजय दत्त समेत कई एक्टर्स के संग जुड़ा. हालांकि धक-धक गर्ल ने फिल्म इंडस्ट्री से बाहर जाकर अमेरिका बेस्ड डॉ श्रीराम नेने संग सात फेरे ले लिए. माधुरी दीक्षित शादी के कुछ सालों बाद तक अमेरिकी में ही रहीं उसके बाद अपने पति और बच्चों के संग मुंबई में शिफ्ट हो गईं. आज यानी 17 अक्टूबर को माधुरी अपनी शादी की 22वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं.