
Madagascar में तूफान ने बरपाया कहर, 10 लोगों की मौत के साथ कई घर तबाह, 48 हजार लोग विस्थापित
ABP News
Cyclone Batsirai: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनंजरी (Mananjary) शहर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. मेडागास्कर (Madagascar) पहले से ही ट्रॉपिकल स्टॉर्म एना (Tropical Storm Ana) से जूझ रहा था.
Madagascar Cyclone: मेडागास्कर में भीषण तूफान बत्सिराई (Cyclone Batsirai) ने कहर बरपाया है. तूफान की वजह से भारी नुकसान की खबर है. करीब दो हफ्तों में ही दूसरा बड़ा तूफान बत्सिराई पूर्वी तट पर करीब 235 किलोमीटर की तेज रफ्तार से तटीय क्षेत्र से टकराया. जिसके बाद ऊंची लहरें उठीं. तूफान Batsirai की वजह से कई घर तबाह हो गए हैं. कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है. इसके साथ ही इस चक्रवात (Cyclone) के कारण करीब 48,000 लोग विस्थापित हुए हैं. तेज हवाओं की वजह से कई पेड़ उखड़कर (Cyclone Uprooted Trees) गिर गए. कई इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है.
मेडागास्कर में तूफान से भारी तबाही