Maan Laxmi Puja: इन राशियों के लिए जुलाई मास है बेहद शुभ, मां लक्ष्मी की बरसेगी विशेष कृपा
ABP News
Lakshmi Puja July 2021: ज्योतिष की नजर में इस साल का जुलाई मास बेहद महत्वपूर्ण है. इस मास में कई ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है. इनके इस परिवर्तन से कई राशियों के लिए बेहद शुभ है. आइये जानें विस्तार से:-
Lakshmi Puja July 2021: हिंदू धर्म में आषाढ़ का महीना धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण और लाभदायक होता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह साल का चौथा महीना है. इस मास में चतुर्मास की शुरुआत भी होती है. चतुर्मास में भगवान विष्णु सोने चले जाते हैं. इस लिए इस दौरान इस लोक का कार्य भगवान शिव देखते हैं. आषाढ़ मास का प्रारंभ 25 जून से शुरू होकर 24 जुलाई 2021 तक चलेगा. इस माह में मुख्य रूप से बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल का राशि परिवर्तन हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के मुताबिक इस राशि परिवर्तन से इन राशियों को विशेष लाभ होगा. आइए जानते हैं जुलाई का महीना किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है:- मिथुन राशिMore Related News