
mAadhaar App: 10 जरूरी काम जो आप एमआधार ऐप से कर सकते हैं, ये रही पूरी लिस्ट
ABP News
UIDAI mAadhaar App: आधार 12 डिजिट का नंबर होता है जो देश में हर व्यक्ति का अलग होता है और यह एक वैलिड आईडी प्रूफ होता है.
mAadhaar App Features: आधार भारत के प्रत्येक निवासी को यूआईडीएआई द्वारा जारी एक वेरिफिकेशन योग्य 12-डिजिट पहचान संख्या देता है. 2017 में UIDAI ने mAadhaar ऐप लॉन्च किया. ऐप आपको अपना आधार डेटा खो जाने या खराब होने के डर के बिना अपने स्मार्टफोन में ले जाने की सुविधा देता है. जबकि आप किसी भी स्मार्टफोन पर एमआधार ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और अपना प्रोफाइल रजिस्टर कर सकते हैं, ओटीपी किसी भी वेरिफिकेशन के लिए केवल रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा. यहां वे सभी फायदे दिए गए हैं जिनके लिए आप mAadhaar ऐप का फायदा उठा सकते हैं.
ये हैं 10 जरूरी काम
More Related News