mAadhaar ऐप बनाएगा आपको और ज्यादा स्मार्ट, 1 क्लिक पर हो जाएंगे 35 काम
Zee News
स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए mAadhaar बहुत काम का है. अगर आपने अभी तक इस ऐप को डाउनलोड नहीं किया है तो बिना देरी किए इस ऐप को डाउनलोड कर लें क्योंकि इस एक ऐप से आपकी बहुत सी दिक्कतें खत्म हो जाएंगी.
दिल्ली: आधार कार्ड की लगातार बढ़ती Importance को आप जानते ही होंगे. ऐसे में आधार से जुड़ी तमाम जानकारियों को अपडेट करने के लिए UIDAI ने mAadhaar ऐप बनाया है जिससे आपको 1 क्लिक पर 35 जानकारी मिल जाएंगी. इस ऐप के इस्तेमाल से आपका काफी वक्त भी बचेगा और आने-जाने में खर्च होने वाले रुपये भी बचेंगे. आधार से जुड़ी समस्याओं के लिए आधार सेवा केंद्र के चक्कर लगाने की अब आपको जरूरत नहीं है. आधार कार्ड फिर से छपवाने, पता अपडेट करने, ऑफ़लाइन ई-केवाईसी, क्यूआर कोडशो या स्कैन करेन, आधार वेरीफिकेशन, मेल / ईमेल सत्यापित वेरीफिकेशन जैसी 35 सेवाओं का लाभ mAadhaar ऐप के जरिए उठाया जा सकता है. इसके लिए बस आपको mAadhaar ऐप को डाउनलोड करना होगा और फिर आपकी बहुत सी दिक्कतें घर बैठे ही हल हो जाएंगी.More Related News