
LZTFL1 Gene: वैज्ञानिकों ने खोजा 'खतरनाक जीन', साउथ एशियाई लोगों को कोरोना से मौत का खतरा डबल
ABP News
Oxford University Study: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने एक ऐसे जीन की पहचान की है, जिससे कोविड-19 के कारण फेफड़े का फेल होना और मौत का रिस्क दोगुना हो जाता है.
Covid 19 Risk: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने एक ऐसे जीन की पहचान की है, जिससे कोविड-19 के कारण फेफड़े का फेल होना और मौत का रिस्क दोगुना हो जाता है. खास बात है कि दक्षिण एशिया के लोगों के लिए खतरा बहुत ज्यादा है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस जीन का नाम LZTFL1 है. जिस तरीके से फेफड़े विषाणुजनित संक्रमण को जवाब देते हैं, LZTFL1 उस तरीके को ही बदल देता है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि यह अब तक पहचाने गए सबसे अहम आनुवंशिक जोखिम कारक है. बता दें कि साउथ एशिया बैकग्राउंड के करीब 60 प्रतिशत लोगों में यह जीन पाया जाता है. जबकि यूरोपीय लोगों में यह जीन सिर्फ 15 प्रतिशत है. यह रिसर्च जर्नल नेचर जेनेटिक्स में गुरुवार को छपी है. इससे भारतीय उपमहाद्वीप में कोविड-19 के प्रभाव को कुछ हद तक समझा जा सकता है.