
Lunar Eclipse 2021: इस दिन लगेगा साल का दूसरा चंद्रग्रहण, बुरे प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय, जानें मंत्र
ABP News
Chandra Grahan/Lunar Eclipse 2021 Date: साल 2021 का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण 19 नवंबर 2021 को लगेगा. आइए जानें इस चंद्रग्रहण के प्रभाव से बचने के उपाय व मंत्र.
Chandra Grahan/Lunar Eclipse 2021 Date: चंद्रग्रहण का वैज्ञानिक महत्व के साथ-साथ धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी होता है. 19 अक्टूबर को साल 2021 का दूसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्रग्रहण लगने का शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के प्रभाव पड़ते हैं. इस ग्रहण का प्रभाव पृथ्वी पर रह रहे अनेक जीव जंतुओं पर नकारात्मक असर होता है. कहा जाता है कि चंद्रग्रहण के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. इस दौरान पूजा पाठ करना वर्जित होता है. इसलिए चंद्र ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य करके मन ही मन में अपने ईष्ट देव की अराधना करें. आइये जाने चन्द्रग्रहण के प्रभाव से बचने के क्या उपाय करें.
चंद्रग्रहण के बुरे प्रभावों से बचने के उपाय: