
Lumpy Virus: पंजाब के पशुपालकों पर भी लंपी वायरस की मार, दूध व्यवसाय पर पड़ेगा असर!
AajTak
Lumpy Virus: पंजाब के गांवों में भी अब लंपी वायरस पहुंच चुका है. राजस्थान की तरह पंजाब में भी इस वायरस की चपेट में आकर गायों की मौत हो रही है. अपने दुधारू पशुओं की मौत से पशुपालक बेहद परेशान हैं. इस बीच पशुपालकों और गौशाला प्रबंधकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
Lumpy Virus Disease In Punjab: राजस्थान में लंपी वायरस ने दुधारू पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया है. कुछ जिलों में रोजाना 100 से ज्यादा गायों की मौत हो रही है. बाड़मेर में मृत गायों को दफनाने के लिए जमीनें कम पड़ने लगी है. वहीं, अब पंजाब के गांवों में भी ये वायरस पहुंच चुका है. राजस्थान की तरह पंजाब में भी इस वायरस की चपेट में आकर गायों की मौत हो रही है. अपने दुधारू पशुओं की मौत से पशुपालक परेशान हैं. इस बीच पशुपालकों और गौशाला प्रबंधकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. किसान दुधारू पशुओं की मौत पर मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा सरकार से अपने पशुओं की मुफ्त इलाज कराने की भी गुहार है.
चीमा गांव में 4 गायों की मौत
चीमा गांव में लंपी स्किन वायरस से 4 गायों की मौत हो गई है. किसान बलवीर सिंह खेती करने के साथ दूध के व्यवसाय से अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं. इस वायरस की चपेट में आकर इनकी भी एक गाय की मौत हो गई है, वहीं दूसरी चपेट में है. उनका कहना है कि गाय का इलाज निजी डॉक्टर कर रहे हैं, जो उनको महंगा पड़ रहा है. सरकार इसके लिए कोई वैक्सीन या दवा भी उपलब्ध नहीं करवा रही है. वहीं, लिंपी वायरस की चपेट में आने पर दुधारू पशु दूध देना कम कर रहे हैं, जिससे दूध व्यवसाय पर असर पड़ सकता है. बता दें कि पंजाब में अधिकतर किसान पशुपालन के जरिए दूध व्यवसाय करते हैं.
चीमा गांव के मनदीप सिंह की भी एक गाय की मौत लंपी स्किन वायरस से हो गई है. बीमारी के डर से उसने अपनी 10 गायों को सस्ते दामों पर बेच दिया है. उनकी मांग है कि सरकार पशुपालकों मुफ्त में दवा व इलाज मुहैया करवाए. इसके अलावा उनकी मरने वाली गायों के लिए मदद के रूप में मुआवजा भी दिया जाए.
गौशालाओं पर भी पड़ी मार
वहीं, बरनाला के गोशाला प्रबंधक अनिल बंसल नाना का कहना है कि गोशाला की गायों पर लंपी स्किन वायरस का सबसे ज्यादा असर पड़ा है. लगभग 100 गायें इस रोग से प्रभावित हैं. रोजाना एक से दो गायों की मौत हो रही है. प्रशासन और सरकार इस भयानक बीमारी की ओर ध्यान नहीं दे रही है. गौशाला की गायों का जो भी इलाज किया जा रहा है, वह गौशाला प्रबंधन द्वारा महंगे दामों पर किया जा रहा है. एक गाय के इलाज पर 10 से 20 हजार रुपये खर्च हो रहे हैं.

चार्जशीट का एक हिस्सा 3 मार्च को मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें वाल्मीक कराड के साथियों द्वारा संतोष देशमुख की हत्या करने की तस्वीरें दिखाई गईं. इन तस्वीरों के मीडिया में आने के बाद जनता की प्रतिक्रिया को भांपते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, राकांपा महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे, धनजय मुंडे और भाजपा राज्य प्रमुख और राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले के साथ बैठक की.

चार्जशीट का एक हिस्सा 3 मार्च को मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें वाल्मीक कराड के साथियों द्वारा संतोष देशमुख की हत्या करने की तस्वीरें दिखाई गईं. इन तस्वीरों के मीडिया में आने के बाद जनता की प्रतिक्रिया को भांपते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, राकांपा महाराष्ट्र प्रमुख सुनील तटकरे, धनजय मुंडे और भाजपा राज्य प्रमुख और राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले के साथ बैठक की.

निर्मल गंगा का संकल्प लेकर डबल इंजन सरकार द्वारा चलाई जा रही नमामि गंगे परियोजना के शानदार परिणाम मिलने लगे हैं. ताजा रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी में एक बार फिर डॉल्फिन की संख्या बढ़ गई है. रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में डॉल्फिनों की संख्या सबसे अधिक 2,397 है. इसके बाद बिहार में 2,220, पश्चिम बंगाल में 815, असम में 635, झारखंड में 162, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 95 जबकि पंजाब में 3 डॉल्फिन हैं.

राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की परीक्षा के दौरान डूंगरपुर में एक विवाद उत्पन्न हुआ जब विद्यार्थियों को जनेऊ उतरवाकर परीक्षा में बैठने के लिए कहा गया. इस घटना ने राजनीतिक मोर्चे पर गर्माहट ला दी. मुख्यमंत्री तक मामला पहुंचने के बाद, दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. कांग्रेस ने इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं. VIDEO

कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर की टिप्पणी के बाद हंगामा मचा गया है. इसी बीच शमा ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'ये मेरा व्यक्तिगत बयान है, मेरी पार्टी का बयान नहीं है. मैंने उनकी सेहत के बारे में बोला है. मैं फिट हूं तो मैंने एक स्पोर्ट्समैन के बारे में बोला है. इतनी बड़ी बात आप लोगों ने की है, मुझे समझ नहीं आता क्यों. और पीएम मोदी भी अभी फिट इंडिया कैंपेन चला रहे हैं ना.'

बिहार विधानसभा में बजट पेश करते हुए नीतीश कुमार की सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ खास योजनाओं की घोषणा की, लेकिन सीधे कैश ट्रांसफर जैसी योजना का जिक्र नहीं किया, जो अन्य राज्यों में चुनावी लाभ दिला चुकी है. महिला वोटरों की अहम भूमिका और इसके राजनीतिक प्रभाव के बीच नीतीश की अगले कदम पर सबकी निगाहें हैं.

समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आजमी ने महाराष्ट्र में नया राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह 17वीं सदी के मुगल बादशाह औरंगजेब को क्रूर, अत्याचारी या असहिष्णु शासक नहीं मानते. उन्होंने कहा कि 'औरंगजेब के बारे में गलत बातें कही जा रही हैं. उसने हिंदुओं के लिए बहुत सारे मंदिर बनवाए.

AAP सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल 5 से 15 मार्च तक होशियारपुर के ध्यान केंद्र में रहेंगे. उन्होंने दिसंबर 2023 में होशियारपुर के आनंदगढ़ में धम्म धज विपश्यना केंद्र में 10 दिवसीय सत्र में भाग लिया था. 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से चुनाव हारने के बाद केजरीवाल सार्वजनिक रूप से पार्टी से संबंधित गतिविधियों में नजर नहीं आए हैं.