Ludhiana Court Blast: लुधियाना बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड मुल्तानी जर्मनी में गिरफ्तार, पाकिस्तान आने जाने को लेकर भी जांच जारी
ABP News
Punjab Ludhiana Court Blast: जसविंदर सिंह मुल्तानी लुधियाना समेत देश के अन्य शहरों में विस्फोट की योजना बनाने वाली सिख फॉर जस्टिस का सक्रिय सदस्य है.
Punjab Ludhiana Court Blast: पंजाब में लुधियाना की कोर्ट में हुए बम धमाके के मास्टरमाइंड को जर्मनी में गिरफ्तार कर लिया गया है. मास्टरमाइंड का नाम जसविंदर सिंह मुल्तानी (Jaswinder Singh Multani) बताया जा रहा है, जो लुधियाना समेत देश के अन्य शहरों में विस्फोट की योजना बनाने वाली सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का सक्रिय सदस्य है. जसविंदर सिंह मुल्तानी से एजेंसियां जर्मनी में पूछताछ कर रही है.
पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है मुल्तानी
More Related News