
Ludhiana Bomb Blast Case: NIA ने लुधियाना बम ब्लास्ट मामले में की छापेमारी, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार
ABP News
Ludhiana Bomb Blast Case: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम ने बम धमाके के मामले में बुधवार को लुधियाना के खन्ना इलाके में छापेमारी की.
Ludhiana Bomb Blast Case: लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए बम धमाके के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार को खन्ना इलाके में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान कुछ मोबाइल फोन समेत डिजिटल डिवाइस एवं आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं. एजेंसी का दावा है कि अब तक की जांच के दौरान इस धमाके के तार आतंकवादी संगठनों से जुड़े हुए पाकिस्तान तक जा पहुंचे हैं.
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के एक आला अधिकारी ने बताया कि यह बम धमाका 23 दिसंबर 2021 को लुधियाना कोर्ट परिसर के शौचालय में हुआ था. इस बम धमाके के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए थे. आरंभिक जांच के दौरान पता चला था कि जो व्यक्ति इस बम धमाके के दौरान मारा गया वह कोर्ट में बम प्लांट करने आया था. उसकी पहचान गगनदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, निवासी जीटीवी नगर खन्ना, जिला लुधियाना के तौर पर की गई थी.