![Lucknow News: यूपी चुनाव में बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरेंगे अरविंद केजरीवाल, लखनऊ की रैली में देंगे रोजगार की गारंटी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2017/11/27081129/1-delhi-cm-arvind-kejriwal-attacks-on-bjp-and-compares-it-with-isi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Lucknow News: यूपी चुनाव में बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरेंगे अरविंद केजरीवाल, लखनऊ की रैली में देंगे रोजगार की गारंटी
ABP News
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लखनऊ में पार्टी द्वारा आयोजित रोजगार गारंटी रैली में लोगों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री युवाओं को बताएंगे कि कैसे आप की सरकार बनने पर बेरोजगारी खत्म होगी।
Lucknow News: आम आदमी पार्टी (आप) आगामी 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'रोजगार गारंटी रैली' का आयोजन करेगी. इसमें पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे. यह रैली ऐसे वक्त पर आयोजित की जा रही है जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे हैं.
रैली को अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगेपार्टी के राज्यसभा सदस्य और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार मांगने पर किए जा रहे उत्पीड़न के मुद्दों पर पार्टी आगामी 28 नवंबर को लखनऊ में रोजगार गारंटी रैली आयोजित करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल इस रैली को संबोधित करेंगे.