
Lucknow News: प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग
ABP News
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है.
Lucknow News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को पत्र लिखकर मांग की कि वह लखीमपुर किसान नरसंहार मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाएं और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करें. प्रियंका ने मांग की कि देश भर में किसानों के खिलाफ हुए मुकदमों को वापस लिया जाए और सभी ‘‘शहीद’’ किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद दी जाए.
यूपी दौरे पर हैं पीएम मोदीप्रधानमंत्री मोदी डीजीपी (पुलिस महानिदेशकों के) सम्मेलन में हिस्सा लेने लखनऊ आए हैं. इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री शुक्रवार रात राज्य की राजधानी लखनऊ पहुंचे थे. इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा ले रहे हैं. प्रियंका ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी लखनऊ आए हैं. वह पुलिस के आला अधिकारियों के सम्मेलन भाग लेंगे. मैंने उन्हें पत्र लिखा हैं. मैं आपके माध्यम से उस पत्र को देश और प्रदेश के सामने रखना चाहती हूं.' उन्होंने पत्र पढ़कर मीडिया को सुनाया .