Lucknow Girl Dance Video: लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में लड़की के डांस वीडियो पर विवाद, धर्मगुरुओं ने की कार्रवाई की मांग
ABP News
Lucknow Girl Dance Video: दारुल उलूम फरंगी महली के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि धार्मिक स्थलों का सम्मान करना सबकी ज़िम्मेदारी है.
Lucknow Girl Dance Video: अदब के शहर लखनऊ की पहचान ऐतिहासिक बड़े इमामबाड़े के अंदर एक लड़की के डांस का वीडियो वायरल होने को लेकर बखेड़ा शुरू हो गया है. 30 सेकेंड के वीडियो में लड़की 'कोमल काया की मोहमाया' टाइटल वाले गाने पर डांस करती दिख रही है. इस वायरल वीडियो को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि इमामबाड़ा जैसी ऐतिहासिक इमारत पर इस तरह का डांस उचित नहीं है.
वायरल वीडियो को लेकर मंत्री मोहसिन रज़ा ने लखनऊ के ज़िलाधिकारी और हुसैनाबाद ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक प्रकाश को चिट्ठी लिखकर जांच के साथ साथ दोषी कर्मचारियों और अफसरों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने लिखा कि ऐसे पवित्र स्थल पर किसी भी तरह का अमर्यादित आचरण और नाच-गाना वर्जित है. इमामबाड़े में तैनात सुरक्षाकर्मियों, गाइड और जिम्मेदार अधिकारियों की नैतिक जिम्मेदारी है. इस पवित्र स्थल की शुचिता बनाए रखें, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो.