Lucknow: एक ही शख्स की कई बार जांच, हर दफा नई आईडी, जांच में आया बड़ा फर्जीवाड़ा
ABP News
राजधानी लखनऊ में जांच के बाद पोर्टल में गलत जानकारी दर्ज करने का मामला सामने आया है. इसके मुताबिक, एक ही शख्स की दूसरी या तीसरी बार नई आईडी जनरेट की गई.
लखनऊ: कोरोना की जांच के बाद पोर्टल पर गलत ब्यौरा दर्ज करने का मामला सामने आया है. इसके मुताबिक, पोर्टल पर दर्ज 8,876 का ब्यौरा गलत होने से कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रभावित हुई है. केजीएमयू, लोहिया और एसजीपीजीआई से 1 से 20 मई के बीच जांच के बाद कोविड पोर्टल पर अपलोड किया गया ब्यौरा या तो गलत या अधूरा है. एक ही व्यक्ति की दूसरी या तीसरी जांच कराने पर हर बार नई आईडी जेनरेट की गई. जिसके चलते संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही थी. प्रभारी अधिकारी डॉ रोशन जैकब की शिकायत के बाद डीजी मेडिकल एजुकेशन ने तीनों संस्थानों को पत्र भेजा है. लगातार घट रहे हैं केसMore Related News