![Lucknow : इफ्तिखारुद्दीन मामले में SIT ने शासन को सौंपी रिपोर्ट, कमिश्नर के सरकारी आवास में ही बने थे वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/3461e716949eadfd650f88666b91a1be_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Lucknow : इफ्तिखारुद्दीन मामले में SIT ने शासन को सौंपी रिपोर्ट, कमिश्नर के सरकारी आवास में ही बने थे वीडियो
ABP News
UPSRTC के चेयरमैन इफ्तिखारुद्दीन से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. इनमें हिन्दू धर्म के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं जा रही थीं.
लखनऊ: कानपुर के मंडलायुक्त (कमिश्नर) रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी इफ्तिखारुद्दीन मामले में एसआईटी ने सोमवार को अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. एसआईटी में शामिल एक अफसर के मुताबिक रिपोर्ट में इफ्तिखारुद्दीन पर सरकारी आवास में वर्ष 2014 से 17 के बीच धर्मांतरण को लेकर सभाएं करने का आरोप सही साबित हुआ है. यह बात सामने आई है कि इफ्तिखारुद्दीन ने आपत्तिजनक कंटेंट से जुड़ी दो नहीं बल्कि सात किताबें लिखी थीं. रिपोर्ट में कई अहम खुलासे किए गए हैं, जिनके आधार पर इफ्तिखारुद्दीन पर शिकंजा कसना तय है.
बीते माह यूपी के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन (UPSRTC) के चेयरमैन इफ्तिखारुद्दीन से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. इनमें हिन्दू धर्म के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं जा रही थीं. साथ ही धर्म विशेष से जुड़ने के फायदे बताए जा रहे थे. वीडियो वायरल की शिकायत कानपुर के समाजसेवी भूपेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री कार्यालय में करते हुए जांच की मांग की थी.