LTC Claim: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को तोहफा, एलटीसी दावा निपटान नियमों में दी गई ढील
ABP News
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने अपनी एलटीसी कैश वाउचर योजना के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है. इसमें एलटीसी निपटान के दावों पर नियत तारीख यानी 31 मई 2021 से आगे विचार करने का निर्देश दिया गया है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के वे कर्मचारी जो 31 मई 2021 की नियत तारीख तक अपने एलटीसी (Leave Travel Concession) लाभ का दावा करने में विफल रहे, उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना भत्ता दावा दायर करने का एक और मौका दिया है. वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने अपनी एलटीसी कैश वाउचर योजना के संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है. जिसमें केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों को एलटीसी निपटान के दावों पर नियत तारीख यानी 31 मई 2021 से आगे विचार करने का निर्देश दिया गया है. वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने केंद्रीय मंत्रालयों और विभिन्न विभागों को 31 मई 2021 से परे केंद्र सरकार के कर्मचारियों के एलटीसी दावों पर विचार करने का निर्देश देते हुए कार्यालय ज्ञापन जारी किया.More Related News