
Lt Governor Points Out Civic Issues In Delhi, Alleges "Inaction" By AAP
NDTV
The pictures shared by Vinai Kumar Saxena showed potholes, clogged drains and heaps of garbage in the areas.
Delhi Lieutenant Governor Vinai Kumar Saxena today shared pictures on social media, alleging that people in several areas of the national capital have been facing civic challenges."Complaints about lack of public facilities are being continuously received from every part of Delhi. Yesterday, I went to JJ Cluster, Sanjay Colony, Okhla and saw the ground reality. A more vivid example of inaction and insensitivity cannot be seen," he said tagging Chief Minister Arvind Kejriwal in the post on X - earlier known as Twitter. दिल्ली के हर हिस्से से लगातार जनसुविधाओं के अभाव की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इसी संदर्भ में कल गोलाकुआं तेहखण्ड स्थित JJ Cluster तथा संजय कॉलोनी, ओखला जाकर वहां से जमीनी हकीकत को देखा।अकर्मण्यता और संवेदनहीनता का इससे अधिक ज्वलंत उदाहरण नहीं मिल सकता। pic.twitter.com/D47fv4s9JC वर्षों से उपेक्षा का शिकार TD 1 शाहदरा नाला प्लास्टिक और कचरे का वाहक बन पूर्वी दिल्ली व यमुना को प्रदूषित करता रहा है। दिल्ली के नकारात्मक प्रतीक बन चुके इस नाले को जब मैंने 1.10.23 को पहली बार देखा तो यह दुर्गंध से भरा, सड़े व ठहरे गाद भरे पानी से जनित बीमारी का स्रोत मात्र था pic.twitter.com/oW4eAXOCvN LG साहिब,मैं आपका शुक्रगुज़ार हूँ कि आपने हमारी कमियाँ बतायीं। इसके पहले आपने किराड़ी और बुराडी की कमियों को भी उजागर किया था। मैं अभी मुख्य सचिव को आदेश दे रहा हूँ कि वो सात दिन के अंदर इन सभी इलाक़ों की इन सभी कमियों को दूर करे।जो काम आप कर रहे हैं, वो काम विपक्ष को करना… https://t.co/U4HhVYJX1h
The pictures shared by Mr Saxena showed potholes, clogged drains and heaps of garbage in the areas.