
LSG vs CSK Live Score: 211 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ, कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने की ओपनिंग
ABP News
IPL 2022 LSG vs CSK Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आज मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच अहम है.
आईपीएल 2022 में आज शाम लखनऊ (LSG) और चेन्नई (CSK) की टीमें आमने-सामने होंगी. लखनऊ और चेन्नई के इस सीजन की शुरुआत हार के साथ हुई. ऐसे में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ और रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई की कोशिश अपनी पहली जीत दर्ज करने की होगी. पिछले मैचों में लखनऊ और चेन्नई बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे, जिसकी वजह से दोनों टीमों को अपने मुकाबले गंवाने पड़े थे. इस बार बल्लेबाजों के ऊपर काफी दारोमदार रहेगा. लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. यह इस सीजन का सातवां मुकाबला है. दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं और यह मुकाबला रोमांचक रहने की पूरी उम्मीद है.
पिछले मैच में ऐसा रहा था दोनों टीमों का प्रदर्शन