LSG vs CSK: रविन्द्र जडेजा ने ओस पर फोड़ा हार का ठीकरा, खराब फील्डिंग पर भी हुए नाराज
ABP News
IPL 2022 में गुरुवार को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया.
IPL 2022 में गुरुवार रात को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने थीं. इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा. LSG ने महज 4 विकेट खोते हुए इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने इस हार का ठीकरा ओस और खराब फील्डिंग पर फोड़ा है. IPL में लगातार दूसरी हार के बाद उन्होंने यह भी बताया कि अब टीम को क्या करने की जरूरत है.
मैच के बाद जडेजा ने कहा, 'हमने बहुत अच्छी शुरुआत की. रॉबी (रॉबिन उथप्पा) और शिवम दुबे शानदार खेले. लेकिन फील्डिंग में हमें कैच लेने होंगे तभी मैच जीतेंगे. हमें वो मौके भुनाने चाहिए थे. यहां काफी ओस भी थी, गेंद हाथ में नहीं टिक पा रही थी. अब हमें गीली गेंद से अभ्यास करना होगा.'