LPG subsidy: बड़ी खबर! रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाएगी? जानिए सरकार का नया प्लान
Zee News
सरकार बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.97 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. लेकिन ग्राहकों और निवेशकों में ये संभावित निवेशकों के बीच इस बात को लेकर आशंका थी कि बीपीसीएल के प्राइवेटाइजेशन के बाद सब्सिडी वाले रसोई गैस योजना का परिचालन कैसे होगा?
नई दिल्ली: LPG Subsidy News: रसोई गैस (LPG Latest News) ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. विनिवेश के लिए प्रक्रियाधीन भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने अपने रसोई गैस के ग्राहकों की सब्सिडी के लिए एक अलग से प्लेटफॉर्म बनाया है. इस प्लेटफॉर्म के जरिये सब्सिडी की राशि को उपभोक्ता के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. BPCL की बिक्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी ग्राहकों को सब्सिडी मिलने में दिक्क्क्त न हो और स्कीम को निरंतर चालू रखा जाए इसलिए इस प्लेटफॉर्म को बनाया गया है. इसके तहत नए प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकार बीपीएसएल के निजीकरण के बाद भी रसोई गैस उपभोक्ताओं को सब्सिडी का ट्रांसफर करना जारी रख पाएगी.More Related News