LPG Subsidy: चुनावों से पहले बड़ी राहत देने की तैयारी में सरकार, सब्सिडी बढ़ाएगी, कम होगी गैस की कीमतें
Zee News
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY): पिछले महीने घोषित सब्सिडी में नवीनतम बढ़ोतरी के बाद, वर्तमान में, PMUY लाभार्थियों को सालाना 12 सिलेंडर तक 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी मिलती है. हालांकि बताया जा रहा है कि PMUY के तहत लाभार्थी आधार में वृद्धि हुई है, योजना के तहत ग्राहकों को अधिक राहत की आवश्यकता होगी और आने वाले महीनों में और कदम उठाए जा सकते हैं.
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY): जैसा कि भारत में अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं, केंद्र सरकार संभवत: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत सब्सिडी बढ़ाकर रसोई गैस ग्राहकों को अतिरिक्त राहत देगी. मामले से जानकार लोगों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि गैस सिलेंडर लेने वालों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
More Related News