LPG Price Reduced: घरेलू रसोई गैस के दाम बढ़े पर ये सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें किसके घटाए गए हैं दाम
ABP News
LPG Rate Slashed: आज सुबह-सुबह महंगाई का झटका देने के बाद एक मोर्चे पर ऑयल मार्केटिंग कंपनी आईओसी ने मामूली राहत देने का काम किया है. जानें किस सिलेंडर पर दाम घटाए गए हैं.
LPG price Reduced here: देश में आज पेट्रोल-डीजल के दाम तो बढ़े ही हैं वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की भारी भरकम बढ़ोतरी हो गई है. हालांकि इस इजाफे से आम रसोई गैस के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है पर एक मोर्चा है जहां कुछ राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है. ऑयल मार्केटिंग कंपनी आईओसी ने कमर्शियल यानी 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम में हल्की कटौती कर दी है.
आपके शहर में कितने घटे हैं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामराजधानी दिल्ली में 1 मार्च को 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम 2012 रुपये थे जो 9 रुपये घटकर 2003 रुपये हो गए हैं. मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1963 रुपये हो गए थे जो अब घटकर 1954 रुपये हो गए हैं.कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटकर 2095 रुपये से 2087 रुपये हो गए हैं. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2145 रुपये थे जो घटकर 2137 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं.