
LPG New Rule: ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब रसोई गैस के लिए खुद चुन सकेंगे डिस्ट्रीब्यूटर, जानें कैसे मिलेगा लाभ
Zee News
रसोई गैस उपभोक्ताओं (LPG customers) को एलपीजी सिलेंडर भरवाने (LPG Refill) के लिए गैस डिस्ट्रीब्यूटर चुनने की छूट दी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार ग्राहकों को राहत देने के लिए लगातार कोशिशें कर रही है. इसी क्रम में अब रसोई गैस उपभोक्ताओं (LPG customers) को एलपीजी सिलेंडर भरवाने (LPG Refill) के लिए गैस डिस्ट्रीब्यूटर चुनने की छूट दी जा रही है. इतना ही नहीं अगर आप अपने डिस्ट्रीब्यूटर से संतुष्ट नहीं पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा (Lok Sabha) में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि एलपीजी ग्राहकों को अपनी सुविधा के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूटर (LPG Distributor) चुनने का विकल्प दिया गया है. बता दें कि अभी ग्राहक सिर्फ तय डिस्ट्रीब्यूटर से ही गैस सिलेंडर भरवा सकते हैं. फिलहाल ये सुविधा कुछ शहरों में ही शुरू की गई है. बाद में इसे देशभर में लागू किया जाएगा. पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने बताया कि मोबाइल ऐप या ओएमसी वेब पोर्टल के जरिये रजिस्टर्ड लॉगइन कर ग्राहक डिस्ट्रीब्यूटर का चुनाव कर सकते हैं. साथ ही ग्राहक सिलेंडर डिलीवरी करने वाले वितरक की रेटिंग भी देख सकेंगे. यह रेटिंग डिस्ट्रीब्यूटर के पहले के प्रदर्शन के आधार पर तय की जाएगी. ऐसे में अगर डिस्ट्रीब्यूटर की रेटिंग खराब हुई तो ग्राहक आसानी से दूसरे रसोई गैस वितरक का चुनाव कर सकेंगे. रेटिंग के साथ मोबाइल ऐप या तेल कंपनियों के पोर्टल पर डिस्ट्रीब्यूटर्स की लिस्ट भी दी जाएगी. ग्राहकों को सिलेंडर डिलीवरी के लिए अपने क्षेत्र के डिस्ट्रीब्यूटर के नाम सिर्फ एक क्लिक करना होगा.More Related News