LPG Cylinder Subsidy अब किसको मिलेगी? सरकार ने साफ की तस्वीर
Zee News
रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy) को लेकर अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो इसका निदान बड़ी आसानी से हो सकता है. एक उपभोक्ता के सवाल के जवाब में सरकार ने भी स्थिति स्पष्ट की है.
नई दिल्ली: रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy) को लेकर उपभोक्ताओं के मन में अक्सर सवाल रहते हैं. कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके खाते में सब्सिडी आती ही नहीं. वहीं कई लोगों को लगता है कि सरकार ने गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म कर दी है. ऐसे ही एक ग्राहक ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार से सवाल किया, क्या एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म कर दी है? तो सरकार की तरफ से इसका जवाब दिया गया. हम एकबार फिर जानना चाहेंगे कि क्या मोदी सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी खत्म कर दीं है .क्योंकि पिछले 18 महीने में एक पैसा भी सब्सिडी का हमारे a/c में नहीं आया,जबकि गैस एजेंसी वाउचर पर बाकायदा Rs859 के साथ subsidised cylinder लिखती है .Vr attached. , दिल्ली के एक उपभोक्ता ने Tweet किया, 'हम एकबार फिर जानना चाहेंगे कि क्या मोदी सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी खत्म कर दीं है. क्योंकि पिछले 18 महीने में एक पैसा भी सब्सिडी का हमारे a/c में नहीं आया, जबकि गैस एजेंसी वाउचर पर बाकायदा Rs. 859 के साथ Subsidised Cylinder लिखती है.' सीएल शर्मा नाम के इस ग्राहक ने पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस विभाग @MoPNG_Seva को टैग करते हुए ट्वीट के साथ गैस एजेंसी की पर्ची भी अटैच की. — C L Sharma (@CLSharm57514160)More Related News