
LPG Booking Latest News: सिर्फ एक Missed Call पर घर आएगा एलपीजी सिलेंडर, ये नंबर तुरंत कर लीजिए सेव
Zee News
LPG Booking Latest News: रसोई गैस सिलेंडर को बुक करना अब बहुत आसान हो गया है. इसके लिए अब आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देना है और LPG सिलेंडर आपके दरवाजे पर होगा. जानें प्रक्रिया.
नई दिल्ली: LPG Booking: अगर आप भी रसोई गैस बुकिंग करने को लेकर परेशान रहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब रसोई गैस सिलेंडर को बुक करना चुटकियों का खेल है. अब गैस सिलेंडर के लिए आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देना है और LPG सिलेंडर आपके दरवाजे पर होगा. दरअसल, इंडियन ऑयल (IOC) अपने कस्टमर्स को ये सर्विस देता है. Your new LPG connection only a Missed Call away! Dial 8454955555 and get LPG connection at your doorsteps. Existing Indane customers can book a refill by giving us a missed call from their registered phone number. इसके तहत आप देश के किसी भी हिस्से में बस एक मिस्ड कॉल करके अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं. मिस्ड कॉल के जरिए LPG सिलेंडर की बुकिंग की सुविधा IOC ने इसी साल फरवरी में ही शुरू की थी. पहले ग्राहकों को कस्टमर केयर पर जाकर काफी लंबे समय तक कॉल को होल्ड पर रखना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ एक मिस्ड कॉल और गैस सिलेंडर आपके दरवाजे पर होगा.More Related News