
LPG सिलेंडर में कितनी बची है गैस? चुटकियों में बता देगा भीगा कपड़ा
Zee News
आपकी रसोई में लगे LPG सिलेंडर में कितनी गैस बची है, इसका पता अब आसानी से लगाया जा सकता है. हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जो सिलेंडर में बची गैस के बारे में एकदम सटीक जानकारी देगा.
नई दिल्ली: आपके घर पर मेहमान आए हों और अचानक से सिलेंडर की गैस खत्म हो जाए, तो आप क्या करेंगे? ये सवाल मन में आते ही तरह-तरह के जवाब मन में उठने लगते हैं. इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप समय रहते ये पता कर पाएंगे कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है. कुछ लोग सिलेंडर उठाकर वजन के हिसाब से उसमें बची गैस का अंदाजा लगाते हैं. तो वहीं कुछ ऐसी भी हैं जो फ्लेम का कलर नीले से पीला होने पर ये समझ जाते हैं कि सिलेंडर की गैस खत्म होने वाली है. लेकिन यह सिर्फ तुक्का ही होता है, जिसके सही होने का चांस बहुत कम होता है. क्योंकि स्टोव के बर्नर में प्रॉब्लम होने की वजह से भी फ्लेम का रंग बदल जाता है. लेकिन जो तरीका हम आपको बताएंगे वो ना सिर्फ आसान होगा बल्कि आपको एक्युरेट रिजल्ट भी देगा.More Related News