
LPG सिलेंडर की बुकिंग पर मिल रहा 2700 रुपये तक का कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा
Zee News
आसमान छू रहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों के बीच पेटीएम ने अपने नए और पुराने कस्टमर्स के लिए शानदार ऑफर का ऐलान किया है. अब आप LPG सिलेंडर की बुकिंग पर 2700 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं.
नई दिल्ली: एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की लगातार बढ़ती कीमत से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. घरेलु गैस सिलेंडर की बुकिंग पर अब आप 2700 रुपये तक का कैशबैक (Cashback Offer) जीत सकते हैं. जी हां, ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) ने इस ऑफर की शुरुआत की है. ये कैशबैक आपको 3 सिलेंडर की बुकिंग पर मिलेगा. आइए विस्तार से जानते हैं इस ऑफर का लाभ आप कैसे उठा पाएंगे...
पेटीएम ने अपनी ऐप पर एक बैनर लगाकर इस ऑफर का ऐलान किया है. इस बैनर में साफ लिखा है कि अगर आप एचपी, इंडेन या भारतगैस कंपनी के सिलेंडर की बुकिंग पेटीएम के जरिए करते हैं तो आपको 2700 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. ये फायदा 3 सिलेंडर की बुकिंग पर मिलेगा. हालांकि ये बैनर क्लिकेबल नहीं है, इसलिए ये पता नहीं चल सका कि ये ऑफर कब तक के लिए वैलिड है. लेकिन आप पेटीएम के नए और पुराने यूजर्स इस बंपर ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.