![LPG सिलेंडर की बुकिंग पर बंपर ऑफर! मिल रहा है 2500 रुपये से अधिक का फायदा और कई लाभ, देखें डिटेल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/18/925571-908893-lpg-booking-offer.jpg)
LPG सिलेंडर की बुकिंग पर बंपर ऑफर! मिल रहा है 2500 रुपये से अधिक का फायदा और कई लाभ, देखें डिटेल
Zee News
LPG Booking Offer: LPG सिलेंडर की बुकिंग पर कैशबैक और कई अन्य ऑफर मिल रहे हैं. इसके तहत आपको 2700 का कैशबैक भी मिलेगा.
नई दिल्ली: LPG Booking Offer: बढ़ती महंगाई के बीच आपके लिए खुशखबरी है. अब आप सस्ते में LPG सिलेंडर ले सकते है. इसके साथ ही आपको और भी कई ऑफर और मुनाफे मिलेंगे. दरअसल Paytm आपके लिए खास ऑफर लाया है. इसके तहत आपको Paytm ऐप के जरिए गैस की बुकिंग करनी होगी. तो आइए जानते हैं कि इस खास ऑफर में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिल रही है. और इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए क्या करना होगा?
इस खास ऑफर के तहत अगर आप रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग Paytm से करते हैं तो आपको 2,700 रुपये का सीधे फायदा होगा. दरअसल Paytm ने LPG सिलेंडर की बुकिंग पर कैशबैक और कई और दूसरे इनामों का ऐलान किया है. Paytm ने 3 Pay 2700 Cashback Offer नाम की एक स्कीम शुरू की है. नए यूजर्स इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे. जिसमें उन्हें लगातार तीन महीनों की पहली बुकिंग पर 900 रुपये तक का सुनिश्चित कैशबैक मिलेगा.