
LPG गैस सिलेंडर बुक करने पर मिलेगा 900 रुपये का कैशबैक, बस करना होगा ये काम
Zee News
इस कैशबेक ऑफर के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होगी.
LPG booking Paytm Cashback offer: एक ओर कोरोना की मार तो एक ओर महंगाई की वजह से लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं. दूसरी तरफ घरेलू रसोई गैस एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG gas cylinder) की कीमतें पिछले कुछ दिनों से खूब बढ़ी हैं, जिससे लोगों का जेब खर्च भी बढ़ा है. लेकिन अब एलपीजी बुक करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी भी है. अब आप गैस सिलेंडर करने पर 900 रुपये तकका कैशबेक आसानी से पा सकते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कैसे Get up to ₹900 cashback while booking your LPG refill on . Book now: . Terms & Conditions Apply. इन बातों का रखना होगा ध्यानMore Related News