LPG के दाम में दोगुनी बढ़ोतरी! यहां 2657 रुपये का मिल रहा है एक सिलेंडर, एक किलो दूध का भाव 1195 रुपये
Zee News
Lpg Price: सरकार ने अभी हाल में ही आवश्यक वस्तुओं के लिए मूल्य सीमा समाप्त करने की घोषणा की है जिसके बाद रसोई गैस की खुदरा कीमतों में करीब 90 प्रतिशत का उछाल आ गया है. इसी क्रम में अब एलपीजी गैस की कीमत प्रति सिलेंडर 2657 रुपये हो गई है.
नई दिल्ली: महंगाई की मार सिर्फ भारत में ही नहीं है बल्कि दूसरे देशों में भी सर चढ़ कर बोल रही है. भारत में रसोई गैस की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन केवल भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी देशों में भी रसोई गैस के दाम में बंपर इजाफा हुआ है. श्रीलंका में रसोई गैस की कीमत दोगुनी हो गई है.
दरअसल, यहां सरकार ने अभी हाल में ही आवश्यक वस्तुओं के लिए मूल्य सीमा समाप्त करने की घोषणा की है, जिसके बाद रसोई गैस की खुदरा कीमतों में करीब 90 प्रतिशत का उछाल आ गया है. इसकी तुलना में देखें तो भारत में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अभी भी 1000 रुपये से कम है.