![Low libido: ये संकेत बताते हैं कि पार्टनर को नहीं है फिजिकल इंटीमेसी में दिलचस्पी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/5/2019/04/06104546/0-new-study-claims-young-men-are-having-less-intimacy-due-to-video-games.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Low libido: ये संकेत बताते हैं कि पार्टनर को नहीं है फिजिकल इंटीमेसी में दिलचस्पी
ABP News
जब फिजिकल इंटीमेसी में दिलचस्पी खत्म होने लगती है तो कपल्स के बीच दूरियां भी आने लगती हैं. पार्टनर की कुछ आदतों से भी आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं.
रिश्ते को गहराई तक ले जाने के लिए फिजिकल इंटीमेसी (physical intimacy) भी बहुत जरूरी है. इससे कपल के बीच एक दूसरे पर प्यार और भरोसा बना रहता है. आमतौर पर शादी के कुछ साल बाद या फिर बच्चा होने के बाद लोगों कि यौन इच्छा धीरे-धीरे कम होना स्वाभाविक है. हालांकि अगर आपके साथ ये दोनों स्थितियां नहीं तो फिर आपको अपने बेडरूम लाइफ पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि रिश्ता खराब होने की शुरुआत भी यहीं से होती है. पार्टनर की कुछ आदतों से आप समझ सकते हैं कि उनमें फिजिकल इंटीमेसी को लेकर दिलचस्पी कम हो रही है और आपको इसे ठीक करने की जरूरत है.
यौन इच्छा में कमी के लक्षण- पुरुषों में यौन इच्छा में कमी की वजह से बहुत ज्यादा थकान, मूड स्विग्ंस, आत्मविश्वास में कमी, मांसपेशियों की समस्या, बातों पर ध्यान ना दे पाना जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं. जबकि महिलाओं में एनर्जी की कमी, हार्मोनल बदलाव, मानसिक तनाव, मूड में बदलाव, खुद से पहल ना करना और यूरिन इंफेक्शन भी दिखाई दे सकता है.