
Low Budget Cars: ये हैं भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती कारें, इनमें से 3 हैं ऑटोमैटिक
Zee News
Low Budget Cars in India: भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें हैं, जिनकी कीमत बेहद कम है पर उनके फीचर्स बेहद शानदार हैं. आज हम आपको ऐसे सबसे सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, हो कि ऑटोमैटिक भी हैं.
नई दिल्ली: भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें हैं, जिनकी कीमत बेहद कम है पर उनके फीचर्स बेहद शानदार हैं. आज हम आपको ऐसे सबसे सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, हो कि ऑटोमैटिक भी हैं. इस रेंज में मिलने वाली कारों में आपको माइलेज की चिंता करने की भी जरुरत नहीं है. इन सभी कारों का एवरेज लगभग 20 से 35 किमी प्रति लीटर है. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें:
Renault Kwid Renault Kwid एक 5 सीटर हैचबैक कार है. भारतीय बाजार में इस कार के 11 वैरिएंट उपलब्ध हैं. ये कार 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन में मैन्युअल और ऑटोमैटिक में बाजार में उपलब्ध है. यह कार 9 कलर कॉम्बिनेशन मिल रही है. यह कार 20 से 22 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इस कार के सभी वैरिएंट्स की कीमत 4.24 लाख रुपये से लेकर 5.81 लाख रुपये है.