
Love Relationship: बाधाओं को दूर करने के लिए शुक्र ग्रह को बनाएं मजबूत, कर्क राशि में मंगल और शुक्र की बनी है युति
ABP News
कर्क राशि (Cancer) में शुक्र मंगल के साथ गोचर (Venus Transit 2021) कर रहे हैं.लव रिलेशन के मामले में शुक्र की भूमिका अहम मानी गई है.शुक्र ग्रह (Shukra Grah) के अशुभ होने पर लव रिलेशन (Love Relationship) में परेशानियां आती हैं.
Love Relationship: नवग्रहों में शुक्र का विशेष स्थान है. शुक्र को भोर का तारा भी कहा गया है. शादी विवाह संस्कार में शुक्र की स्थिति का विशेष ध्यान रखा जाता है. शुक्र अस्त पर शादी विवाह जैसे कार्य नहीं किए जाते हैं. शुक्र को लव और लग्जरी लाइफ का कारक माना गया है. शुक्र ग्रह के कमजोर या अशुभ होने पर लव रिलेशन यानि प्रेम संबंधों में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके साथ सुखों में भी कमी प्रदान करता है. इसलिए शुक्र को शुभ बनाए रखना जरूरी माना गया है.More Related News