
Love Marriage के बाद भी अक्सर होते हैं झगड़े, ये Upay करने से खुशियों से भर जाएगी जिंदगी
Zee News
अपनी पसंद का जीवनसाथी (Life Partner) चुनने के बाद भी वैवाहिक जीवन (Married Life) खुशहाल रहे, ऐसा जरूरी नहीं होता. कई बार लव मैरिज करने के बाद आपसी झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि बात रिश्ता खत्म करने तक पहुंच जाती है.
नई दिल्ली: कहते हैं प्यार करना तो आसान है, लेकिन प्यार पाना और उसे निभाना कहीं ज्यादा मुश्किल होता है. इन सबको मुश्किलों को पार करके लोग लव मैरिज (Love Marriage)कर लेते हैं लेकिन फिर भी खुश नहीं रहते. 24 घंटे के साथ के बाद वे एक-दूसरे को इतने खटकने लगते हैं कि पल-पल में उनके बीच झगड़े होने लगते हैं. आज कुछ ऐसे उपाय (Remedies) जानते हैं जो लव मैरिज में आ रही परेशानियों (Problems) को दूर करके प्यार के इस रिश्ते को खुशियों से भर देंगे. - लव मैरिज करने के बाद यदि पार्टनर (Partnes) के साथ मुश्किलें आ रही हों तो जितना हो सके गरीबों को गेहूं का आटा और सरसों का तेल दान करें. इससे आपसी रिश्ते बेहतर होंगे.More Related News